नई दिल्ली। आखिरकार केन्द्र सरकार ने ऑनलाइन कम्प्यूटर एवं मोबाइल गेम ब्लूव्हेल चैलेंज के मामले में ने ठोस व कारगर कदम उठा ही लिया। केन्द्र सरकार ने ऑनलाइन ब्लूव्हेल चैलेंज गेम खेलने वाले बच्चों पर दुष्प्रभावों की शिकायतें मिलने के बाद इस गेम पर रोक लगा दी।

वहीं प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया फार्म को यह गेम डाउनलोड करने संबंधी लिंक तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। देश के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया व याहू इंडिया के अतिरिक्त सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सअप को ब्लूव्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा है।

बता दें केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने इस मामले में भारत सरकार से इस गेम को प्रतिबंधित करने की मांग की थी। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद को इस मामले में शिकायतें मिली थी। जिस पर उन्होंने इस मामले में पहल करते हुए यह कार्यवाही अमल में लाई। मंत्रालय के वरिष्ठ निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में निर्देश जारी करते हुए ब्लूव्हेल चैलेंज गेम के अलावा इससे मिलते-जुलते नाम वाले ऑनलाइन गेम के लिंक भी हटाने को कहा है। इस गेम को खेलने वाले बच्चों में सुसाइड करने की प्रवृत्ति पनपने सरीखी घटनाओं की शिकायतें मिली थी। जिस पर राज्य सरकारों की मांग पर केंद्र सरकार ने ब्लू व्हेल चैलेंज पर रोक लगा दी है।

LEAVE A REPLY