jaipur. राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 18 नए पैकेजेज जोड़कर प्रदेश की जनता को अच्छी सौगात दी है। नए पैकेजेज में किडनी ट्रांसप्लान्ट, कैंसर की बीमारी में काम आने वाली पेट स्केन जैसी महंगी जांच और उपचार के पैकेजज भी शामिल किए हैं। एंजियोग्राफी, हीमोडायलिसिस के पैकेज के लिये काम में आने वाला एरिथ्रोपोइटिन इंजेक्शन को भी जोडा है।

चिरंजीवी योजना में गंभीर बीमारियों से जुड़ी जांच, उपचार और दवाईयों को शामिल करने से प्रदेश की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। उक्त बीमारियों को शामिल करके हजारों-लाखों रोगियों को अब सरकारी व निजी अस्पतालों में नि:शुल्क ईलाज मिल सकेगा। रोगियों की जेब पर आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। नए पैकेजेज से संख्या 1579 से बढकर 1597 हो गई है। सरकार ने जनता की सुविधा और अधिकाधिक निजी चिकित्सालयों को जोडऩे के लिए कुछ पैकेजेज की रेट भी बढ़ाई है।

210 पैकेजेज की रेट में बढ़ोतरी की। रेट बढ़ाने से अब निजी अस्पताल भी इस योजना से जुड़ेंगे, वहीं अस्पताल प्रशासन भी रोगियों की बेहतर देखभाल कर सकेंगे। सरकार ने घुटने व कुल्हे के प्रत्यारोपण के लिए पैकेजेज एनएबीएच तथा एनएबीएच एंट्री लेवल स्तर के निजी अस्पतालों के लिये भी अधिकृत किया है। पहले ये सरकारी अस्पतालों तक रिजर्व थे। इससे हजारों रोगियों को फायदा मिलेगा। वे प्राइवेट अस्पताल में ईलाज ले सकेंगे। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के 5 लाख 95 हजार 867 मरीज लाभान्वित हो चुके है। प्रदेश के 788 सरकारी और 590 निजी अस्पताल योजना से जुड चुके हैं। कांग्रेस सरकार ने तीन साल की वर्षगांठ से पहले नए पैकेजेज की घोषणा करके प्रदेशवासियों को अच्छी सौगात दी है। इससे प्रदेश की जनता को सरकारी व निजी अस्पताल में फायदा मिल सकेगा।

LEAVE A REPLY