City Palace jaipur annual awards
City Palace jaipur annual awards
-ब्रिगेडियर स्वर्गीय एच.एच. महाराजा सवाई भवानी सिंह के जन्मदिन समारोह के अन्तर्गत 22 अक्टूबर को
जयपुर. ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह, एमवीसी आॅफ जयपुर के जन्मदिन समारोह के अन्तर्गत रविवार, 22 अक्टूबर को सायं सिटी पैलेस के प्रीतम निवास प्रांगण में प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक वर्ष महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट द्वारा दिये जाने वाले ये पुरस्कार 23 श्रेणियों में होंगे। ये पुरस्कार मानवता की सेवा, हेरिटेज संरक्षण, चिकित्सा विज्ञान, परम्परागत  शिल्प के क्षेत्र आदि विभिन्न श्रेणियों में दिये जाएंगे। इन पुरस्कारों के तहत 31,000 रूपये नकद, शाॅल, सिटी पैलेस के सर्वतोभद्र चैक में रखी रजत कलश की प्रतिकृति, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल प्रदान किये जाऐंगें।
कार्यक्रम शाही परिवार के सदस्यों और धर्म गुरूओं के मंच पर आने के साथ ही आरम्भ हो जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत शाही परिवार के सदस्यों द्वारा श्री गोविन्ददेव जी की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर की जाएगी। इसके बाद शाही परिवार के सदस्य स्वर्गीय महाराजा की तस्वीर पर माल्यार्पण करेंगे। राजमाता पद्मिनी देवी और शाही परिवार के अन्य सदस्य धर्मगुरूओं को भेंट देंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे और उसके बाद पुरस्कार समारोह शुरू होगा।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के दिये जाने वाले ये पुरस्कार हैं: राजा दूल्हा राय अवार्ड – उत्कृष्ट सामाजिक सेवाओं के लिए; राजा काकिल देव अवार्ड – आर्कीटेक्चर एवं हेरिटेज संरक्षण के लिए; राजा पज्जवान देव अवार्ड – औषधि के क्षेत्र में; राजा भगवंत दास अवार्ड – जयपुर के पारंपरिक षिल्प; राजा मानसिंह प्रथम अवार्ड – बहादुरी के लिए; मिर्जा राजा जयसिंह प्रथम अवार्ड – सषस्त्र बलों में विषिष्ट सेवा के लिए; मिर्जा राजा राम सिंह अवार्ड – पारिस्थितिकी संतुलन एवं पर्यावरण में सुधार के लिए; महाराजा विषन सिंह अवार्ड – ट्रेवल, टूरिज्म एवं म्यूजियम के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए; महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय अवार्ड – एस्ट्रोनाॅमी एवं संबंधित विज्ञान के क्षेत्र में; महाराजा सवाई ईष्वरी सिंह अवार्ड – पत्रकारिता के क्षेत्र में; महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम अवार्ड – प्रषासनिक सेवा के क्षेत्र में; महाराजा सवाई प्रताप सिंह अवार्ड – इतिहास, साहित्य एवं षिक्षा के क्षेत्र में; महाराजा सवाई जगत सिंह अवार्ड – पेंटिंग एवं स्कल्पचर के क्षेत्र में; महाराजा सवाई राम सिंह द्वितीय अवार्ड – फोटोग्राफी के क्षेत्र में; महाराजा सवाई माधो सिंह द्वितीय अवार्ड – टीवी, फिल्म एवं थियेटर क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिये जाएंगे।
इसके अतिरिक्त दिये जाने वाले अन्य पुरस्कार निम्न प्रकार से हैं: महाराजा सवाई मानसिहं द्वितीय अवार्ड – खेल में उत्कृष्टता के लिए; महारानी मरूधर कंवर अवार्ड – ट्रस्ट के उत्कृष्ट ट्रस्ट कर्मचारी के लिए; महारानी किषोर कंवर अवार्ड – परर्फाेमिंग आर्ट के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; राजमाता गायत्री देवी अवार्ड – महिला उत्कृष्टता के लिए; महाराजा सवाई भवानी सिंह अवार्ड – व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए; राजमाता पद्मिनी देवी अवार्ड – राजपरिवार के उत्कृष्ट अनुषासित कर्मचारी के लिये; राजकुमारी दीया कुमारी अवार्ड – किसी भी क्षेत्र में अचीवर; महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह अवार्ड – किसी भी क्षेत्र में यंग अचीवर को उल्लेखनीय योगदान के लिए दिये जायेंगे।

LEAVE A REPLY