मुंबई। हमारे देश में आरक्षण किस कदर लोगों की मन-मस्तिष्क पर हावी हो चुका है। यह तो हम सब ही जानते हैं लेकिन आरक्षण मांगने वालों को भी सोचना चाहिए कि कहां आरक्षण मांगना चाहिए कहां नहीं ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां केन्द्रीय मंत्री होकर भी ऐसी जगह के लिए आरक्षण की मांग कर रहे हैं जहां सिर्फ देशभक्ति होती है कोई जात-पात या भेदभाव नहीं जी हां केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने एक बार फिर आरक्षण का मुद्दा उठाया है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए भारतीय सेना में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण की मांग की है।

आपको बता दें कि इससे पहले अठावले भारतीय क्रिकेट टीम में भी एससी-एसटी आरक्षण की मांग कर चुके हैं। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री अठावले ने कहा, मैंने भारतीय सेना में पिछड़े वर्गों के लोगों को आरक्षण देने के लिए पीएम मोदी से अपील की है। अठावले ने कहा कि इस संबंध में वह प्रधानमंत्री से बात भी करेंगे। वहीं बाबासाहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर के वक्तव्यों का हवाला देते हुए कि कहा कि हम सभी को अपने देश की सेवा करनी चाहिए। वहीं फिर से आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे सभी युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY