जयपुर। जयपुर में तेज गति से विकास होगा और प्रदेश में खुशहाली बढेगी, यह नया वर्ष विकास के नाम रहेगा और जनकल्याण कारी नीतियों को आगे बढाया जायेगा। ये विचार आज जयपुर नागरिक अभिनन्दन समारोह समिति की ओर से आयोजित विधायक और मंत्रीगणों के अभिनन्दन समारोह में व्यक्ताओं ने कही।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की में मंत्री नहीं जयपुर की जनता का सेवक हु !
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा, श्रीराजपूत विकास परिषद, फ्यूजन ग्रुप, आई.आई.ई.एम.आर. इंस्टूटयूट, वैश्य आरक्षण मंच, रामगंज व्यापार मंडल, घोडा निकास रोड व्यापार मंडल, देवालय संरक्षण समिति, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, सांगानेर व्यापार मंडल, श्रीराम विकास समिति, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, पंजाबी महासभा, सिंधी पंचायत जयपुर, संस्कृति युवा संस्था, नागरिक मोर्चा, राजस्थान जन विकास मंच, जन अधिकार समिति, झखोरेष्वर मार्ग विकास समिति, गौड ब्राह्मण समाज, मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी, अरिहंत संघ, जयपुर विकास परिषद , सूनागरिक समिति, सहित जयपुर की 51 नागरिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हजारों लोगो की उपस्थिति में अपने विधायकों का अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक गोपाल मीणा, विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, विधायक रफीक खान, विधायक इन्द्राज गुर्जर, विधायक प्रशांत बैरवा, विधायक राकेश पारीक इस अवसर पर इन्हे शॉल, साफा, स्मृति चिन्ह, माला पहनाकर अभिनन्दन किया