theoretical-approval-of-merger-of-public-sector-banks
theoretical-approval-of-merger-of-public-sector-banks

जयपुर। राष्ट्रीय जनुसूचित जाति, जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा प्रायोजित आर्थिक सहायता कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांग वर्ग के इच्छूक प्रार्थियों से व्यवसायों, उद्योगों एवं सेवा कार्य के लिए ऋण योजनाओं में 30 जून तक आवेदन पत्र मांगे गए हैं। अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की परियोजना प्रबंधक ज्योति मीणा ने बताया कि इच्छुक प्रार्थी ऋण आवेदन पत्र निगम कार्यालय से सशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। नियत तिथि पश्चात् प्राप्त आवेदन-पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। अधिक जानकारी नगर पालिका या पंचायत समिति से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लघु ऋण वित्त योजना, लघु व्यवसाय ग्रामीण व शहरी व्यवसाय योजना, महिला समृद्धि योजना, महिला किसान योजना, शिल्प समृद्धि योजना, लघु व्यवसाय नई, शिक्षा ऋण योजना, जीप-टेक्सी, डेयरी योजना व इलैक्ट्रीक बैट्री चालित रिक्शा योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा सकेगा।