Kitchen garden, fresh vegetable, no infection, icici
कोटा। कोराना का दायरा लगातार बढऩे के साथ ही अब लोगों के सामने खाने पीने की जरुरी वस्तुओं का संकट भी बढऩे लगा है। जब से फल सब्जी के ठेलों से कोराना मरीजों की संख्या बढऩे का मामला सामने आया है। तब से लोग बेहद सर्तक नजर आ रहे हैं।
इन सबके बीच घर की ताजा सब्जी लोगों को मिल जाए तो बात ही कुछ अलग है। जी हां अंता और बांरा के गांवों और कस्बे में लोग अब खुद के घरों में कीचन गार्डन तैयार करने में जुट गए है। जिससे अब उन्हें घर की ताजा सब्जी सहजता से उपलब्ध हो सकेगी। उनके इस प्रयास में आईसीआईसीआई फाउण्डेशन सहभागी बनकर उभरा है।
आईसीआईसीआई फाउण्डेशन ने अंता और बारां ब्लॉक के पलायथा, पाटून्दा, बालाखेडा और बालदरा में १३० प्रशिक्षणार्थियों को कीचन गार्डन तैयार करने के लिए प्रशिक्षित किया। अब ये लोग गांव और कस्बे में लोगों को अपने घरों पर ही कीचन गार्डन तैयार कराने के साथ लोगों को कोराना से बचने की जानकारी देने में जुट गए हैं। प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि कीचन गार्डन तैयार कराने के लिए एनएचआरडीएफ से 11 प्रकार की सब्जियों की किट मिली। उससे कीचन गार्डन तैयार कराने वाले लोगों के यहां लगाया गया। इस सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है। लोगों को न केवल ताजा सब्जी मिल रही है, वरन पैसों की बचत के साथ संक्रमण से बचाव भी हो रहा है।

LEAVE A REPLY