नई दिल्ली। आखिरकार भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के उस दावे पर मुहर लग गई, जिसके तहत वे अंडरवल्र्ड के डॉन दाऊद इब्राहिम और दहशतगर्दों के बीच आपसी संबंधों की बात कहती रही है। भारतीय सुरक्ष एजेंसियों के इस दावे पर लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने मुहर लगाई है। इसका एक वीडियो सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा। जिसमें वह दाऊद व बुरहान सरीखा बनने को लेकर लोगों को उकसा रहा है। दरअसल 5 फरवरी को पाकिस्तान में कश्मीर दिवस मनाया गया। उसी दौरान सभा के दौरान तल्हा सईद ने वहां मौजूद अपने समर्थकों से सवाल करते हुए कहा कि क्या वे डॉक्टर बनेंगे, वकील या पुलिस बनेंगे। इस पर समर्थकों ने ना में जवाब दिया। बाद में वह दाऊद व बुरहान वानी जैसा बनने की बात कहता है तो वहां मौजूद समर्थक उसका जवाब हां में देते हैं। यह वीडियो हाथ लगने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सर्तक हो गई। इस वीडियो के जरिए पहली मर्तबा मौका हाथ लगा है जब किसी पाकिस्तानी आतंकी संगठन ने स्पष्ट तौर पर दाऊद का जिक्र किया। भारत में वर्ष 1993 में मुम्बई धमाकों के बाद दाऊद पाकिस्तान के कराची में चले गया और देश के खिलाफ अपनी अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। ऐसे में अब यह वीडियो सुरक्षा एजेंसियों के लिए उस पर अपनी पकड़ कसने के लिए काफी अहम साबित होगा।

LEAVE A REPLY