-शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दीवार तोड़कर फायर बिग्रेड ने पाया काबू
जयपुर. लकड़ी फर्नीचर फैक्ट्री में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। धुंए के गुब्बार और आग की भीषण लपटों से दहशत का माहौल फैल गया। भांकरोटा थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया। फायर बिग्रेड की 20 गाड़ियों ने 60 से अधिक फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में आग से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है। पुलिस ने बताया कि भांकरोटा निवासी मुकेश सुथार की बासड़ी गांव में होम ऐज के नाम से लड़की फर्नीचर फैक्ट्री है। फैक्ट्री में होम डेकोर का काम होता था। रात करीब डेढ़ बजे अचानक बंद फैक्ट्री से धुंए की गुब्बार और आग की लपटे उठने लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया और पूरी फैक्ट्री को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग की भीषण लपटों को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। भांकरोटा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाई गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए
जेसीबी बुलाई। जेसीबी की मदद से फैक्ट्री को दीवार को तोड़ा गया। फायर बिग्रेड की 20 गड़ियों ने करीब 60 से अधिक फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में लकड़ी का फर्नीचर होने के कारण मंगलवार सुबह तक आग रूक-रूककर धधकती रही। पुलिस का कहना है कि देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। आग से फैक्ट्री में करीब 1.50 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। समय रहते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। जिससे फैक्ट्री से कुछ ही दूर लकड़ी का कच्चे माल का गोदाम धधकने से बच गया।

LEAVE A REPLY