नई दिल्ली। यूं तो पुलिस आम लोगों को ट्रैफिक के रुल्स पढ़ाती है और उनको फॉलो करने की नसीहत भी देती है। लेकिन चंडीगढ़ में इसका एक रोचक किस्सा देखन को मिला। जहां मोबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाने पर युवक ने कांस्टेबल को रोका तो कांस्टेबल ने उसको थप्पड़ जड़ दिया। इसका एक वाीडियो वायरल हुआ और मामला पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जहां कांस्टेबल को पहले तो सस्पेंड किया गया। बाद में उसका लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया।

दरअसल कांसल निवासी सुमित कुमार अपनी एक्टिवा पर सवार होकर सेक्टर-9 से सेक्टर-42 की ओर जा रहा था। रास्ते में उसकी नजर बाइक चलाते हुए हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह पर पड़ी। उसने सुरेन्द्र सिंह को इस मामले में टोका और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना के बारे में बताया। इस पर सुरेन्द्र सिंह ने बाइक रोकी और सुमित को थप्पड़ मार दी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। वहीं सुमित ने इसकी शिकायत एसएसपी (ट्रैफिक एंव सिक्योरिटी) शशांक आनंद से शिकायत की।

एसएसपी आनंद शिकायत की जांच कर रही रहे थे कि उनके पास यह वीडियो आ गया। इस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए हैड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उसका लाइसेंस तीन माह के लिए निलंबित कर दिया। इधर पुलिसकर्मी के वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों ने जमकर भड़ास निकाली। साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY