shipra sharma afghanistan death
shipra sharma afghanistan death

अफगानिस्तान में आतंकी हमले में सामाजिक कार्यकर्ता की मौत
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आतंकी हमले में जोधपुर की सामाजिक कार्यकर्ता शिप्रा शर्मा की मौत पर संवेदना व्यक्त की है।

गहलोत ने कहा है कि जोधपुर की बेटी शिप्रा शर्मा आतंकवाद से पीड़ित परिवारों के पुनर्वास जैसे नेक काम के लिए अफगानिस्तान गई थीं। ऐसे सेवाभावी व्यक्तित्व का आतंकवाद का शिकार हो जाना अत्यन्त दुखद है। उन्होंने कहा कि शिप्रा शर्मा ने आतंकवाद प्रभावित अशान्त क्षेत्र में काम करके पीड़ितों और जरूरतमंदों की मदद करने तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया है। उनके जज्बे से देश और प्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

LEAVE A REPLY