What made this Chris Gayle, made such records

जमैका। विश्व में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर क्रिस गेल जब मैदान पर उतरते हैं तो रिकार्ड बनते और टूटते हैं। वे काफी समय से अपनी राष्ट्रीय टीम की और से मैच नहीं खेल रहे थे। वे सिर्फ टी-20 का लुत्फ उठा रहे थे। और आईपीएल में भी वे रॉयल चैलेंज बैंगलोर की ओर से विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हैं। मगर अबकी बार उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए ऐसी जर्बदस्त पारी खेली की एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया। जमैका का यह बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाला पहला खिलाड़ी बन गया है। 37 वर्षीय क्रिस गेल ने 52वें मैच की 49वीं पारी में यह कीर्तमान हासिल किया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दुरहम के चेस्टर-ले-स्ट्रीट में डेविड विले की गेंद को बाउंड्री के पार भेजकर छक्कों का शतक पूरा किया। गेल ने अपनी पारी में 21 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। दिलचस्प बात है कि उन्होंने 36 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विडींज टीम ने 9 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 155 रनों पर सिमट गई और मेहमान टीम 21 रनों से मैच जीत गई।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ओपनर इविन लुईस के साथ गेल ने 39 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। गेल के आउट होने से पहले वेस्टइंडीज का रन रेट 12 रन प्रति ओवर था। बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (हकउइ) से झगड़े के बाद गेल 2 साल के ब्रेक के बाद खेले थे। गेल के नाम टी20 क्रिकेट के लगभग सभी रिकॉर्ड्स हैं। 309 मैचों में उन्होंने सबसे ज्यादा 18 शतक, सबसे ज्यादा 65 अर्धशतक, 772 छक्के और 804 चौके लगाए हैं। उनके नाम सबसे तेज टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है, जो उन्होंने 30 गेंदों में मारा था। आईपीएल में साल 2013 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन नाबाद की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 17 छक्के जड़े थे। यह भी टी20 क्रिकेट का एक रिकॉर्ड है। गेल के बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में ब्रैंडन मैकलम (91) और शेन वॉटसन (83) है, जो अब संन्यास ले चुके हैं। भारत की ओर से युवराज सिंह ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 74 छक्के लगाए हैं।

LEAVE A REPLY