Bomb blast

नई दिल्ली। रुस का दूसरा सबसे बड़ा शहर सेंट पीटर्सबर्ग सोमवार को सिलसिलेवार बम धमाकों से दहल उठा। सेंट पीटर्सबर्ग शहर के 2 मेट्रों स्टेशनों पर हुए इन जबरदस्त धमाकों में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए। जिस दौरान ये धमाके हुए, उस समय राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शहर में ही मौजूद थे। ये धमाके सनाया स्क्वेयर और टेक्नॉलाजिकल इंस्टिटयूट मेट्रो स्टेशनों पर किए गए। हमलावारों ने धमाकों को लेकर ऐसे समय का चयन जब यहां भीड़भाड़ अधिक होती है। धमाके इतने जबरदस्त थे कि ट्रेन के परखच्चे उड़ गए। वहीं घायल लोग प्लेटफार्म पर जहां-तहां पड़े नजर आए। धमाके के बाद शहर में मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया तो सुरक्षा जांच को सख्त कर दिया गया। पुलिस और जांच एजेंसियां बम विस्फोटों के पीछे आतंकी कनेक्शन को लेकर जांच कर रही है। वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने भी धमाकों के मामले में आंतकी गतिविधियों सहित हर दृष्टिकोण से जांच करने की बात कही। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2010 में चेचन विद्रोहियों ने मास्कों में बम धमाके किए थे। जिसमें 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY