Congress

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आसन्न नगरीय निकाय चुनावों के लिये कांग्रेस कल अपना घोषणापत्र जारी करेगी। कांग्रेस प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि पार्टी नगरीय निकाय चुनाव के लिये अपना ‘विजन डाक्यूमेंट’ कल जारी करेगी। इसमें इन शासी निकायों के अधिकार क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास करने के तमाम वादे शामिल किये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, स्थानीय स्तर पर शिक्षा के प्रबन्ध तथा बेहतर कराधान समेत नगरीय निकायों के जो भी काम आते हैं, उन्हें बेहतर और समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। घोषणापत्र में इनसे सम्बन्धित तमाम वादों को शामिल किया जाएगा। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बाद कांग्रेस तीसरी ऐसी पार्टी होगी, जो निकाय चुनाव में अपना घोषणापत्र जारी करेगी। मदान ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जो कहा है, वह किया है, जबकि भाजपा ने जब भी कोई वादा किया है तो उसे कभी पूरा नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर नगरीय निकायों में भाजपा का कब्जा रहा है। भ्रष्टाचार की वजह से लगभग सभी निकाय क्षेत्रों की हालत खराब है। कांग्रेस इन चुनावों में जनता के बीच जाकर सवाल पूछेगी कि क्या वह अब भी ऐसे हालात में जीना चाहेगी या बदलाव लाएगी। मालूम हो कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद हाशिये पर पहुंच चुकी कांग्रेस के लिये नगरीय निकाय चुनाव बेहद अहम हैं। पार्टी के लिये अपना दम फिर से परखने का मौका बने इन चुनावों के नतीजे खासे दूरगामी माने जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY