नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का दावा है कि यूपी में तो सिर्फ अखिलेश की ही आंधी है। पीएम नरेन्द्र मोदी तो अखिलेश की आंधी में उधिया (उड़) गए हैं। पीएम मोदी पिछले तीन दिन से बनारस की धूल चाट रहे हैं। बनारस मे बोले की इसे क्योटो शहर बनाएंगे। भईया हम तो लालटेन लेकर खोज रहे हंै कि आखिर क्योटो कहां हैं? उल्टा मोदीजी को गंगा मैया खोज रही है कि मेरा बेटा कहां गया? मंत्रीमंडल के साथ गली-गली घूमे देवी देवताओं के स्थान पर गए। लेकिन जनता का मोहभंग ही रहा। लालू यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएम के विकास के दावों पर सवाल उठाए और कहा कि स्विस बैंक से कालाधन लाने सहित अनेक वादों को पूरा नहीं किया। जिससे लोगों में उनके प्रति नाराजगी है। यूपी की पचासों सभाओं में हमने देखा है। वे सभी मोर्चों पर फेल हो गए हैं और यूपी की जनता का उनसे मोहभंग हो गया है। उनके नोटबंदी वाले फैसले से खुद भाजपा के हार्डकोर वोटर की रीढ़ टूट चुकी है। भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने यूपी के कई जिलों में गठबंधन के पक्ष में प्रचार किया। लालू प्रसाद ने कहा इन्होंने मतदाताओं को कम्युनिलाइज करने की कोशिश की। गोरखपुर में माइनॉरिटी इलाकों में जय श्रीराम का नारा लगाया तथा कब्रिस्तान और शमशान की चर्चा की, लेकिन इनकी किसी ने नहीं सुनी। लालू प्रसाद ने दावा किया अखिलेश यादव की अगुवाई में गठबंधन को सवा तीन सौ के करीब सीटें मिलेंगी। अखिलेश ने प्रदेश में जितना काम किया, उतना काम तो शायद ही कभी हुआ। अखिलेश ने बहुत काम किया है। वो मेट्रो लाया, गोमती नदी को सुंदर बना दिया, आगरा से सैफई होते हुए सिक्स लेन रोड 18 महीने के अंदर बनकर उस पर मिग और फाइटर प्लेन को भी लैंड करा दिया। अब पीएम मोदी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।

LEAVE A REPLY