नई दिल्ली। अब तक सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों की बौछार करने वाले दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा शुक्रवार को एक अलग ही शैली में नजर आए। सीएम केजरीवाल पर दबाव बनाने के लिए वे अपने समर्थकों के साथ उनके घर के बाहर खड़े होकर भजन कीर्तन व गीत गाते नजर आए। एकाएक यह नजारा देखकर सीएम आवास के बाहर तैनात पुलिस भी चकित रह गई।

हुआ यूं कि शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने जनता दरबार लगाया था। इस जनता दरबार में आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा भी पहुंचने के लिए आए तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। यह बात कपिल मिश्रा को चुभ गई। उन्होंने इसके विरोध में अपने समर्थकों के साथ सीएम आवास के बाहर ही गीत गाना शुरू कर दिया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संतोष कोली की मां भी साथ थी। संतोष कोली की मौत के मामले में सीएम केजरीवाल ने उन्हें आश्वासन दिया था। लेकिन मामले की जांच अभी भी ठंडे बस्ते में ही है। हालांकि इस घटना के बाद सीएम आवास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बता दें कपिल मिश्रा ने गुरुवार को कहा था कि वे सीएम के जनता दरबार में जाकर उनके घोटालों की वहीं पर पोल खोलेंगे।

LEAVE A REPLY