पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने भाजपा की हालात खराब कर रखी है। गोवा में जहां भाजपा की फिर से सरकार बनने के दावे हो रहे थे, वहीं गोवा में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर देते हुए उससे शुरुआती रुझानों में बढ़त बना हुए हैं, हालांकि पूरा बहुमत कांग्रेस के पास भी नहीं दिख रहा है। लेकिन नतीजों ने गोवा भाजपा के कई नेताओं को धूल चटा दी है। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर भी नतीजों में पीछे चल रहे हैं। दूसरे कुछ प्रमुख केबिनेट मंत्रियों व नेताओं के भी ऐसे ही हालात है। आम आदमी पार्टी को भी गोवा से काफी उम्मीद थी, लेकिन पार्टी वहां कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है। शुरुआती नतीजों के मुताबिक चालीस सीटों में से २२ सीटों के नतीजे आ चुके हैं। इनमें भाजपा ने छह सीटों पर तो कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, हालांकि कांग्रेस आठ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि भाजपा चार सीटें पर बढ़त है। एक-एक सीटें दो क्षेत्रीय दलों ने जीती है। वे भी कुछ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी सरकार के मंत्री दयानंद मांद्रेदकर चुनाव हार गए हैं। गोवा फॉरवार्ड पार्टी के राजेश पालेकर ने उन्हे शिकस्त दी। कुल मिलाकर कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर है। हालांकि रुझानों के तहत दोनों ही दलों को पूरा बहुमत मिलने के आसार कम दिख रहे हैं।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY