जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आमेर विधानसभा क्षेत्र में 2 पशु उप चिकित्सा केन्द्र स्वीकृत करने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं पशुपालन मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी का आभार जताया हैं।राज्य सरकार ने टाडावास (ग्राम पंचायत जयसिंहपुरा) व बिहारीपुरा में पशु उप चिकित्सा केन्द्रों की स्वीकृति जारी की हैं।  पूनियां ने क्षेत्रीय पशुपालकों व किसानों की मांग पर पशु उप चिकित्सा केन्द्र खोलने की अनुशंषा पशुपालन मंत्री, प्रभुलाल सैनी से मिलकर की थी। साथ ही आमेर व जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर दिल्ली रोड़ पर और आमेर व चैमूं क्षेत्र को मिलाकर सीकर रोड़ पर, दोनो जगह पशु पालकों के लिए बड़े पशु चिकित्सालयों की मांग भी की हैं।पूनियां ने कहा हैं कि आमेर क्षेत्र अधिकांशतः पशु पालक क्षेत्र हैं एवं बड़ी संख्या पर यहां पशुधन हैं। दुग्ध व्यवसाय यहां के किसानों की प्रमुख आजीविका का स्त्रोत हैं। सरकार के इस निर्णय से पशुपालकों एवं किसानों को लाभ होगा। पूर्व में भी पूनियां की अनुशंषा पर राज्य सरकार ने 5 पशु चिकित्सा उपकेन्द्र और चन्दवाजी व मानपुरा माचैड़ी में पशु चिकित्सालय आमेर विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किये हैं। 2 ओर नये पशु उप चिकित्सा उपकेन्द्र की स्वीकृति से क्षेत्रवासियों को पशुओं से सम्बन्धित समस्याओं के निदान के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। पशु पालकों को बेहतर पशु चिकित्सा सुविधाऐं अपने ही क्षेत्र में मिल जायेगी, जिससे समय व धन दोनों की बचत होगी तथा साथ ही दुग्ध व्यवसाय में वृद्धि होगी जिससे किसान व पशुपालक अधिक समृद्ध होगें। किसानों की समृद्धि से आमेर क्षेत्र राज्य के श्रेष्ठ समृद्ध क्षेत्रों में से एक होगा।

LEAVE A REPLY