Waiting for formal proposal for Apple's manufacturing unit: Lord

नयी दिल्ली। वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि केंद्र सरकार आईफोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एपल को भारत में विनिर्माण इकाई लगाने में सहयोग करेगी पर अभी उसे इसके लिए कंपनी का औपचारिक प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है। प्रभु ने पीटीआई भाषा को साक्षात्कार में कहा, ‘उनकी ओर से कोई अच्छा प्रस्ताव आने ​दीजिए .. हमें एपल का स्वागत करके खुशी होगी। वह दुनिया के शीर्ष ब्रांडों में से एक है। हम देखेंगे कि उन्हें किसी तरह की दिक्कत तो नहीं है। हमें उन दिक्कतों को दूर कर खुशी होगी। हमें उनसे औपचारिक प्रस्ताव का इंतजार रहेगा।’ वह इस मामले में अच्छी पेशकश करने वाले राज्यों को बुलाना चाहेंगे।

उल्लेखनीय है कि आईफोन व आईपैड बनाने वाली एपल ने भारत में विनिर्माण इकाई लगाने के लिए कुछ रियायतों की मांग केंद्र सरकार से की थी। इस पर सरकार ने कंपनी से निवेश व रोजगार सृजन का ब्यौरा मांगा। मार्च में तत्कालीन वाणिज्य व उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने राज्यसभा को सूचित किया था कि सरकार ने कंपनी की ज्यादातर मांगे स्वीकार नहीं की हैं।

LEAVE A REPLY