-युवा कांग्रेस के 200 विधानसभा अध्यक्षों ने शुक्रवार को किसानों को ऋण माफी के लिए उपखंड़ व जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिए।  
जयपुर। केंद्र और राज्य सरकार के तानाशाही रवैये और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर के जिला व उपखंड़ मुख्यालयों पर युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। किसानों की समस्याओं और ऋण माफी, फसलों का लाभकारी मूल्य सहित कई मांगों को लेकर आज शुक्रवार को प्रदेश की 200 विधानसभा मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपें। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के कुशासन के चलते हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है। नोटबंदी के चलते पहले किसानों की कमर टूट गई है। इसके बावजूद सरकार किसानों के ऋण माफ नहीं कर रही है। किसानों की पीड़ा को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया था। अशोक चांदना ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले पर विरोध दर्ज करते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला बुनियादी रूप से ही गलत था और इसके दुष्परिणाम देश की जनता को लगातार भुगतने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश के गरीब, किसान और श्रमिक वर्ग को बडा नुकसान हुआ है। सरकार के पिछले वर्ष आठ नवंबर को लिए गए इस फैसले से गरीबों और किसानों के साथ ही छोटे कारोबारियों को गहरी चोट पहुंची है और बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए हैं। अशोक चांदना ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य की सरकारों के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था, लूटखसोट और अत्याचार बढ़ गए हैं और राज्य में अव्यवस्था बनी हुई है। सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम पर है। महिलाओं पर अत्याचार भी बढ़ रहे हैं। राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। चांदना ने बताया कि भाजपा सरकार किसानों से झूठे वादे कर सत्ता में आकर किसानों को भूल बैठी है। भाजपा सरकार कृषि करने के लिए किसानों को प्रयाप्त बिजली दे,  किसानों का ऋण माफी और फसलों का लाभकारी मूल्य, बीमा क्लेम के नियमों को किसानों के हितों में बदलने, आवारा एवं जंगली जानवरों से खेती की रक्षा आदि मांगों को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपें। मीडिया प्रभारी सादिक चौहान ने बताया कि जयपुर में 6 विधानसभा अध्यक्षों ने जिला कलेक्टर, सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष ने सांगानेर तहसील और बगरू विधानसभा अध्यक्ष ने बगरू में उपखंड़ अधिकारी को ज्ञानप सौंपे।

LEAVE A REPLY