बेंगलुरु। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंयिा के प्रशंसकों को भरोसा दिलाया कि पुणे टेस्ट के दौरान भारतीय टीम का जो प्रदर्शन सामने आया। उसे अब कभी नहीं दोहराने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हार को स्वीकार करना जरुरी है। हमारी इच्छा शक्ति में कहीं कुछ कमी रह गई। जिससे वे पुणे का मैच हार गए। इस तरह का बेकार प्रदर्शन अब कभी देखने को नहीं मिलेगा। कप्तान कोहली भारत-आस्टे्रलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से रुबरु हो रहे थे। गौरतलब है कि पुणे टेस्ट भारत महज तीन दिन के भीतर ही 333 रन से हार गया था। जिससे 19 मैच में अजेय बने रहने के टीम इंडिया के अभियान पर विराम लग गया था। वहीं प्रशंसकों का रोष झेलना पड़ा सो अलग। कोहली ने कहा कि आपका अंह अगर बने रहता है तो इससे केवल आप पर ही प्रभाव पड़ेगा। पुणे में मिली हार का यह अर्थ नहीं कि हम ओर मैच भी हार जाएंगे। ऐसा कभी कभार ही होता है जब सारे खिलाड़ी नाकाम रहे। कई बार इस तरह की हार जरुरी भी होती है। ताकि यह समझने का मौका मिले कि गलती कहां हुई है। उस हार से हमने काफी सीख मिली है। आगे के मैचों में टीम को बेहतरीन सफलता मिलेगी। कोहली ने अंतिम एकादश में बदलाव के बारे में कुछ बताने से साफ इंकार कर दिया। यद्दपि उन्होंने कुछ चकित कर देने वाले फैसले के बारे इशारा जरुर किया। बता दें भारत का आस्टे्रलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY