जयपुर. राजस्थान समेत देशभर में बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा (15 दिन) प्रोग्राम के तहत धूमधाम से मनाएगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अलग-अलग प्रोग्राम तय किए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साफ निर्देश हैं कि सेवा पखवाड़ा प्रोग्राम में सभी सांसद, विधायक, सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारी शामिल हों और क्रिएटिव प्रोग्राम्स में शामिल होंगे। राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है। राजस्थान में भी बीजेपी ने मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाने के लिए 6 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रोग्राम को मोटे तौर पर 3 भागों में बांटा गया है । पहला- सेवा का कार्यक्रम और ब्लड डोनेशन कैम्प, दूसरा- फ्री हेल्थ चेक अप, तीसरा- दिव्यांगों को उपकरण देने और वैक्सीनेशन में हेल्प वर्क। सेवा पखवाड़ा के लिए हर जिले में 3 और मण्डल में 2 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। बीजेपी एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लोगों को देगी। बीजेपी ने सेवा पखवाड़ा के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रोग्राम के लिए 6 सदस्यीय प्रदेश समिति बनाई है। जिसमें प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा, एसटी मोर्चा प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र राठौड़, सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित, भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र गोयल को शामिल किया गया है। राजस्थान में बीजेपी सभी 33 जिलों में अपने 7 मोर्चे- युवा, महिला,किसान,एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक मोर्चा के जरिए प्रोग्राम करेगी। 200 विधानसभा क्षेत्रों, 47 हजार बूथों पर प्रोग्राम होंगे। सभी प्रकोष्ठ, विभाग, मंडलों पर बीजेपी की टीम पीएम मोदी के जन्मदिन पर कार्यक्रम करेगी। बीजेपी युवा मोर्चा सभी जिलों में विधानसभा स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाएगा।
बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इस दौरान सेवा के काम होंगे। रक्तदान शिविर, फ्री हेल्थ चैक अप, दिव्यांग उपकरण वितरण, टीबी मरीजों को गोद लेना, लोगों से संवाद करना, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सेवा देना, लंपी डिजीज से पीड़ित गौवंश की सेवा करना, रचनात्मक कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, लोकल फॉर वोकल, पीएम मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रदर्शनी लगाना और बुद्धिजीवी सम्मेलन आयोजित करने का प्रोग्राम है। सभी कार्यक्रमों में गरीब कल्याण की योजनाएं और स्वास्थ्य के संबंध में जो काम केंद्र सरकार ने किए हैं, उन्हें बताया जाएगा। हम केंद्र की ओर से लागू जन औषधि केंद्र, आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य बजट बढ़ाने, वैक्सीनेशन कार्य को जनता के बीच लेकर जाएंगे। अरुण सिंह ने कहा मैं खुद 18 सितम्बर को जयपुर में मौजूद रहूंगा।
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को बिना किसी राजनीतिक तामझाम के सेवा के सरोकार से जुड़कर बीजेपी कार्यकर्ता काम करेंगे। 17 सितम्बर को मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक राजस्थान बीजेपी सेवा पखवाड़े के रूप में मनाएगी। 15 दिन तक कार्यक्रमों की बड़ी सीरीज चलेगी। राजस्थान में एक समिति का गठन किया है। 17-18 सितम्बर को ब्लड डोनेशन कैम्प से प्रोग्राम्स की शुरुआत होगी। डेढ़ लाख से ज्यादा यूनिट्स ब्लड डोनेशन का टारगेट लिया है। हर जिले में फ्री हेल्थ चेक अप कैम्प लगेंगे। दिव्यांगों को फ्री उपकरण दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY