जयपुर। राजस्थान में शराबबंदी और सशक्त लोकायुक्त की मांग को लेकर अनशन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की आज शुक्रवार को जयंती पर शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठने वाली पूनम अकुंर छाबड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गुरुशरण छाबड़ा की पुत्रवधु पूनम छाबड़ा व समर्थक पांच बत्ती सर्किल से शहीद स्मारक तक रैली निकालने वाले थे, लेकिन पुलिस ने अनुमति नहीं होने की बात कही। इस पर पूनम छाबड़ा व समर्थकों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अनुमति के लिए पुलिस को अर्जी दे दी थी। अनुमति नहीं देकर प्रशासन व सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने में लगी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शराबबंदी लागू नहीं हो जाती है, तब तक संघर्ष जा रहेगा।

पूनम व समर्थक भी शहीद स्मारक तक रैली व अनशन पर डटे रहे। जब वे नहीं मानें तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ले गई। इस दौरान पुलिस अफसर व पूनम छाबड़ा एवं समर्थकों के बीच गरमागरम बहस भी हुई।

LEAVE A REPLY