Corporate Terms

सीए इंस्टीट्यूट में हाल ही में प्लेसमेंट काउंसलिंग पूरी हुई है। इस काउंसलिंग में दो खास बातें निकल कर आई हैं। पहली जीएसटी के कारण अचानक से करीब 4 लाख सीए की डिमांड बढ़ गई जबकि मौजूदा वक्त में दो लाख 70 हजार सीए ही काम कर रहे हैं। दूसरा, डिमांड के चलते कंपनियां औसत 10 लाख का पैकेज सीए स्टूडेंट्स को ऑफर कर रही हैं। यही वजह है कि इस बार प्लेसमेंट में 8 पनियों ने 30 सीए को सलेक्ट किया है। जो पिछले साल की तुलना में लगभग चार गुना ज्यादा हैं। पिछले साल केवल दो कंपनियां आईं जिन्होंने 8 सीए को ही सलेक्ट किया जिनका औसत पैकेज 3 लाख रुपए रहा था। इसी के चलते इंस्टीट्यूट ने नियम में बदलाव करते हुए पांच लाख से कम का सालाना पैकेज देने वाली कंपनी को कैंपस प्लेसमेंट की इजाजत नहीं दी। साथ ही शर्त रखी कि जो कंपनी कम से कम पांच लाख का पैकेज देगी उसे कम से कम 20 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट करना ही होगा। यह नई गाइडलाइन सीए सेक्टर में कम हो रही स्टूडेंट्स संख्या को बढ़ाने के लिए तय की गई। इस साल न केवल प्लेसमेंट बढ़ेंगे बल्कि नई कंपनियां भी प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं। इनमें कुछ मल्टीनेशनल कंपनियां हैं। इसमें ग्रांट थॉर्नटन सहित करीब १० डोमेस्टिक और मल्टीनेशनल कंपनियां आएंगी और 100 सीए का प्लेसमेंट करेंगी। काबिलेगौर है कि हर साल जून और दिसंबर में लगभग 600 स्टूडेंट्स सीए क्लियर करते हैं।

LEAVE A REPLY