खवाराव जी दौसा जिले में एक खूबसूरत और आदर्श गांव है। यह जयपुर-आगरा राष्ट्रीय मार्ग पर जयपुर से 90 किलोमीटर (भांडारेज मोड़ से 19 किलोमीटर) की दूरी पर स्थित है। खवाराव जी अरावली पहाड़ियों के बीच तीन तरफ फैली घाटी ‘अमोल घाटी’से घिरा होने के कारण प्रकृति की गोद में ही बसा हुआ प्रतीत होता है। इसका घाटियों और पहाड़ों से घिरा होना इसकी सुंदरता को चार चांद लगा देता है। पहाड़ के किनारे पर बहुत सुंदर झील है। जहां मानसून में देश-विदेश से आने वाले पंछियों का जमावड़ा लगा रहता और ऐसे समय में बर्ड वॉचर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं होता। यहां विलेज वॉक, बर्ड वॉचिंग, कैमल राइड, हॉर्स राइड और फोटोग्राफी का आनंद भी लिया जा सकता है। भांडारेज मोड़ से खवाराव जी जाते समय रास्तेमें खूबसूरत घुमावदार रास्ते यात्रा को रोमांचकारी बना देते हैं। खवाराव जी यात्रा के दौरान यहां के पास ही दौसा, चांद बावड़ी, आभानेरी और हिन्दू आस्था का केंद्र मेहंदीपुर बालाजी भी जाया जा सकता है।
अनूठा इतिहास खवाराव जी का बताया जाता है कि खवाराव जी पर 16वीं शताब्दी के बाद से राव राजपूत क्षत्रीय शासकों ने राज किया। इनका राज्य के 210 गांवों पर शासन था। गांव के ऊपरी इलाके में स्थित खवाराव जी किले का 365 वर का इ ्ष तिहास है। ठाकुर करण सिंह ने 16वीं शताब्दी में खवाराव जी के राज्य पर शासन करने के लिए इस महल का निर्माण किया। वर्तमान में यहां के पूर्व ठिकानेदारों ने पुराने महल की विरासत को संजोते हुए इसे एक हेरिटज होटल े (होटल खवा पैलेस) के रूप में तब्दील कर दिया है। अब यहां जाकर शहर की आपाधापी से दूर सुकून और शाही ठाट-बाट का लुत्फ उठाया जा सकता है। यहां वडिे ंग पार्टी, कॉर्पोरेट पार्टी और टीम बिल्डग ए िं क्टिविटीज भी आयोजित की जा सकती है। प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मामूलतः यहीं के रहने वाले हैं। उन्होंने इस महल में कई फिल्मों और धारावाहिकों जैसे अनहोनी (रामसे ब्रदर्स), महिमा खाट शू ्याम की शूटिंग भी की थी।

LEAVE A REPLY