pm modi-cm raje
pm modi-cm raje

उदयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टूरिज्म को राजस्थान की एक बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि राजस्थान के हर कोने में पर्यटकों को आकर्षित करने की नैसर्गिक क्षमता है। दुनिया का हर पर्यटक झीलों की नगरी उदयपुर, धार्मिक नगरी पुष्कर और जैसलमेर के धोरों को देखने आता है।

यहां श्रीनाथ जी और एकलिंग जी की कृपा बरसती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सड़कों का जो जाल बिछ रहा है उसका सीधा फायदा यहां के पर्यटन को मिलेगा और इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने वीरभूमि मेवाड़ के महानायकों वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, भक्तिमती मीरा बाई, झाला मान, भामाशाह, हकीम खां सूर, पन्नाधाय, पाथल और पीथल को नमन किया।

-जीएसटी से प्रदेश को फायदा

प्रधानमंत्री ने जीएसटी को व्यवस्था में बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण बताते हुए कहा कि देशवासियों ने इसके जरिए पूरी दुनिया के सामने एक अद्भुत माॅडल पेश किया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से राजस्थान की आय बढ़ेगी और सरकार गरीबों की भलाई के लिए और अधिक पैसा खर्च कर सकेगी। वीर भूमि मेवाड़ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जब 15 हजार 100 करोड़ रुपये की सड़क विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तो राजस्थान की विकास यात्रा में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया। उदयपुर के खेल गांव में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने एक साथ इतने विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास को राजस्थान के इतिहास की अद्भुत घटना बताया और कहा कि जो शिलान्यास आज हुए हैं वे कार्य निर्धारित समय में पूरे होंगे जिसमें राजस्थान की कायापलट होकर रहेगी।

LEAVE A REPLY