pm narendra modi-cm raje
pm narendra modi-cm raje

-15 हजार 100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

उदयपुर/जयपुर। वीर भूमि मेवाड़ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जब 15 हजार 100 करोड़ रुपये की सड़क विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया तो राजस्थान की विकास यात्रा में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया।  उदयपुर के खेल गांव में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने एक साथ इतने विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास को राजस्थान के इतिहास की अद्भुत घटना बताया और कहा कि जो शिलान्यास आज हुए हैं वे कार्य निर्धारित समय में पूरे होंगे जिसमें राजस्थान की कायापलट होकर रहेगी।

प्रधानमंत्री ने कोटा में चम्बल नदी पर बने 6 लेन केबल हैंगिंग ब्रिज, गोमती चैराहा से उदयपुर 4 लेन, राजसमंद-भीलवाड़ा 4 लेन सहित राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल 5 हजार 610 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। समारोह में प्रधानमंत्री ने 1668 करोड़ की लागत से बनने वाले जयपुर के रिंग रोड, 1249 करोड़ रुपये की लागत के बर-बिलाड़ा-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के 4 लेन कार्य सहित 9 हजार 490 करोड़ की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। संकट की घड़ी में केन्द्र प्रदेशवासियों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में पिछले दिनों बाढ़ के कारण जो नुकसान हुआ है उसका प्रतिवेदन राज्य सरकार ने केन्द्र को भेजा है। एक उच्च स्तरीय कमेटी राज्य का दौरा कर चुकी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संकट की इस घड़ी में भारत सरकार प्रदेशवासियों के साथ है। 15 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट बदलेंगे राजस्थान का भाग्य प्रधानमंत्री ने कहा कि 15 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट राजस्थान के भाग्य के दरवाजे खोल देंगे।

उन्होंने कहा कि 5 हजार 600 करोड़ के प्रोजेक्ट मात्र 3 साल में पूरे करके हमारी सरकार ने आज इसका लोकार्पण भी कर दिया। आने वाले दिनों में 9500 करोड़ के नेशनल हाइवे के काम अकेले राजस्थान में होंगे। उन्होंने कहा कि अक्सर योजनाएं शुरू हो जाती है लेकिन उनके अटकने से उनकी लागत बढ़ती जाती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम जो योजनाएं शुरू करेंगे उन्हें समय पर पूरा भी करेंगे।

LEAVE A REPLY