जयपुर। आम आदमी पार्टी की छात्र विंग सीवाईएसएस राजस्थान की सभी कॉलेज छात्र संघो में अपने प्रत्याशी उतारेगी। अगले एक हफ्ते के भीतर लोकसभा स्तर सीवाईएसएस की चुनाव समितियों का गठन का लिया जाएगा। सीवाईएसएस की छात्र-छात्रों के बीच बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए एबीवीपी और एनसयुआई के सामने बड़ी चुनौती बनेगी।

आज उदयपुर और जयपुर के करीब 200 छात्रों ने कुमार विश्वास की मौजूदगी में सीवाईएसएस में प्रवेश लिया। आम आदमी पार्टी राजस्थान की गीता भवन में प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान पर्यवेक्षक डा. कुमार विश्वास भी शामिल हुए और प्रदेश के आप नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश संगठन पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें डा. कुमार विश्वास ने संभाग स्तर की बैठक ली। सभी विधानसभा सीटों पर संगठन निर्माण की प्रगति का फीडबैक लिया और सुझाव दिए।

बैठक में आगामी 5 माह में संगठन विस्तार पर कार्य करने की रुपरेखा बनाई गई। कुमार विश्वास ने छात्र विंग और आप यूथ विंग की भी बैठक ली और निर्णय लिया कि आप की छात्र विंग सीवाईएसएस राज्य के सभी कॉलेजों में चुनाव लड़ेगी। इसके लिए संभाग स्तर पर छात्र संघ टिकट वितरण समिति का गठन किया जाएगा। जो अपने स्तर पर समीक्षा कर समिति का गठन विधानसभा स्तर पर भी कर सकती है। विश्वास के अलावा प्रदेश की 56 सदस्यीय समिति, छात्र और यूथ विंग के साथ साथ ट्रेंड विंग, महिला विंग, मीडिया विंग, किसान विंग, डॉक्टर विंग, लीगल विंग के पदाधिकारियों सहित सभी लोकसभा और विंगो के पर्यवेक्षकों ने भाग लिया और विधानसभा स्तर पर अपना 1 महीने का फीडबैक दिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो क्षेत्र या विंग कमज़ोर है, उसे मज़बूत बनाने के लिए और सदस्यों को जोड़ा जाएगा। इस मौके पर प्रदेश से अशोक जैन मांगरोल, देवेंद्र शास्त्री, डॉक्टर महावीर नाथावत, पूनम चंद भंडारी, उम्मेद सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY