नई दिल्ली। विश्व की सबसे वजनी महिला के तौर पर ख्यात इजिप्ट निवासी ईमान अहमद अब जल्द ही अपना यह खोने वाली है। अपना वजन घटाने के लिए भारत आई ईमान ने सफलता प्राप्त करते हुए महज एक माह के भीतर ही अपना 120 किलो वजन घटा लिया। जो उनके लिए एक सुखद खबर है। फिलहाल चिकित्सक ईमान के जीन टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद ही यह साफ हो सकेगा कि ईमान को अभी भी बैरिएट्रिक सर्जरी की जरुरत है या नहीं। गौरतलब है कि इजिप्ट के अलेक्जेंडरिया में बसी ईमान अहमद का वजन जन्म के समय 5 किलोग्राम था। लेकिन 11 वर्ष की आयु तक आते उनका वजन अचानक बढऩे लगा। इसी वजह से ईमान को जल्द ही कई बीमारियों ने घेर लिया। 25 साल की आयु होने तक ईमान का घर से निकलना मुश्किल होने लगा। 36 साल की आयु में ईमान डायबिटीज, किडनी डिस्ऑर्डर, हाइपरटेंशन, थाइरॉयड, वाटर रिटेंशन और फैंफड़ों की बीमारी की चपेट में आ गई। ऐसे में वजन घटाने के साथ सर्जरी के लिए ईमान पिछले माह ही भारत आई। मुम्बई एयरपोर्ट से ईमान को बमुश्किल से हॉस्पिटल तक लाया गया। ईमान के उपचार से जुड़े सर्जन डॉ. मफजल लकड़ावाला ने बताया कि ईमान ने अपना वजन अब कम कर लिया है। पहले उसका वजन 498 किलो था। जो अब 300 के करीब आ गया है। इस सप्ताह में उसकी जनेटिक रिपोर्ट आ जाएगी। उसके बाद कभी भी उसकी सर्जरी शुरू हो सकती है। वजन कम होने की वजह से अब वहा खाना सहजता से निगल सकती है। वहीं उसकी आवाज भी अब पहले से साफ आ रही है। फिजियोथेरपी से सलाह लेने के बाद वह अपने पैर का अंगूठा पकडऩे के साथ ही खुद उठने लगी है। डॉक्टरर्स उसे एमआरआई मशीन में फिट करने लायक बनाने के प्रयास में जुटे हैं। ताकि ईमान के मल्टिपल स्ट्रोक्स के पीछे की वजह का कारण जान सके।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY