People, Rajasthan, Love, Land, Culture, President Kovind
People, Rajasthan, Love, Land, Culture, President Kovind

जयपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को अजमेर पहुंचे और वहां सपरिवार पुष्कर सरोवर में पूजा अर्चना की। साथ ही ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए। राष्ट्रपति सुबह ग्यारह बजे जयपुर से अजमेर पहुंचे। सबसे पहले पुष्कर सरोवर के ब्रह्म घाट पर राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को पुरोहितों ने पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद वे ब्रह्मा मंदिर में गए, जहां पुरोहितों ने दुनिया के एकमात्र ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर के इतिहास की जानकारी दी।

रामनाथ कोविंद ने भगवान की पूजा अर्चना की। इसके बाद वे अजमेर में गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार समेत जियारत की। कुछ देर उन्होंने सर्किट हाउस में विश्राम किया और शाम को वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। इससे पहले अजमेर पहुंचने पर केबिनेट मंत्री वासुदेव देवनानी समेत चार मंत्रियों ने राष्ट्रपति की अगवानी की। गौरतलब है कि राष्ट्रपति बनने के बाद रामनाथ कोविंद पहली बार रविवार को दो दिवसीय दौरे पर जयपुर में आए। बिडला सभागार में राष्ट्रपति का नागरिक अभिनंदन किया और राष्ट्रपति ने प्रदेश की तीन योजनाओं का शुभारंभ भी किया।

LEAVE A REPLY