जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजस्थान के बाढ़ प्रभावित जिलों का दौरा किया। इस दौरान राहुल गांधी ने बाड़मेर, सिरोही-जालौर के कई गांवों में गए और लोगों से मिले। राहुल ने लोगों से बाढ़ के हालातों, परेशानी और राजस्थान सरकार के राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पीसीसी चीफ सचिन पायलट, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व विधायक संयम लोढ़ा समेत कई नेता साथ थे। राहुल गांधी सबसे पहले डेडवा गांव में गए, जहां ग्रामीणों से बाढ़ राहत कार्यों और परेशानियों के बारे में पूछा। राहुल प्रभावित दूसरे गांवों और क्षेत्रों में गए। इस दौरान लोगों से कहा कि हमारी सरकार नहीं होने से आपको तकलीफ उठानी पड़ रही है। भाजपा सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत देने में पूरी तरह नाकाम रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी गुजरात के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए पांच सौ करोड़ की सहायता की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन राजस्थान के लिए कुछ नहीं किया। कांग्रेस हमेशा से जनता के साथ रही है। अब भी लोगों के दुख दर्द में साथ है। सरकार के मंत्री और नुमाइंदे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जा नहीं रहे हैं और ना ही लोगों को राहत मिल पा रही है। मुख्यमंत्री और नेता सिर्फ हवाई सफर कर रहे हैं, धरातल पर जनता दुखी है। जनता को राहत दिलाने के लिए कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाएगी और कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों के दुख दर्द में साथ रहेंगे। उधर, ग्रामीणों ने राहुल गांधी से कहा, विधायकों, सांसद, जिला प्रमुख, प्रधान व दूसरे जनप्रतिनिधियों को बार-बार बताने पर भी उन्हें राहत सामग्री नहीं पहुंचाई जा रही है और ना ही वे आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY