जयपुर, 17 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिर्स्टेट ने गणेश चतुर्थी पर्व (25 अगस्त) पर आयोजित होने वाली शोभा यात्रा के लिए शहर में दर्शनार्थियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के संबंध में नगर-निगम, पुलिस एवं यातायात तथा अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए है। गणेश चतुर्थी पर शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर व ब्रहृमपुरी स्थित श्री गढ गणेश मंदिर तथा अन्य मंदिरों में विभिन्न आयोजन होंगे। गणेश जी की शोभा यात्रा 26 अगस्त को दोपहर बाद मोती डूंगरी गणेश मंदिर से रवाना होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मंदिर श्री गढ गणेश तक जाएगी। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेज्ट ने नगर-निगम के आयुक्त को मोती डूंगरी गणेश मंदिर एवं ब्रहृमपुरी स्थित गढ़ गणेश मंदिर एवं आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई, रोशनी तथा मंदिरों के प्रबंधन से समन्वय बनाते हुए अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं संपादित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने पुलिस उपायुक्त (उत्तर, दक्षिण, पूर्व व पश्चिम) को मंदिरों के आस-पास एवं शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस उपायुक्त (यातायात) को टैज्फिक एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (नगर वृत), भारत संचार निगम लिमिटेड, जयपुर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, जयपुर विद्युत नगर लिमिटेड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम एवं द्वितीय) तथा नागरिक सुरक्षा के अधिकारियों को भी गणेश चतुर्थी पर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए निर्देश दिए है।

LEAVE A REPLY