जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने प्रवासी राजस्थानियों द्वारा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए फाउण्डेशन के माध्यम से दी गई राशि 15 लाख 32 हजार 426 रूपए का चैक भेंट किया।
गहलोत ने राजस्थान फाउण्डेशन के न्यूजलेटर ‘माटी रो संदेश’ का भी विमोचन किया। उन्होंने वल्र्ड ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त श्रीवास्तव को दिए गए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस के लिए उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री को श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान फाउण्डेशन के माध्यम से प्रवासी राजस्थानियों द्वारा उक्त राशि कोविड महामारी के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों के लिए दी गई है। उन्होंनेे बताया कि फाउण्डेशन द्वारा प्रवासियों एवं ग्लोबल एसोसिएशन के सहयोग से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, सिलेंडर, वेन्टीलेटर, ऑक्सीजन प्लांट आदि विभिन्न जिला अस्पतालों, सीएचसी एवं पीएचसी पर उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव आईटी आलोक गुप्ता एवं शासन सचिव उद्योग एवं अप्रवासी भारतीय विभाग आशुतोष एटी पेडनेकर भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY