बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक चुनावी दौरे के दौरान प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की है। यह पहली बार जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री बनने की बात कही। मीडियाकर्मियों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि पीएम बनने में कोई हर्ज नहीं है। अगले लोकसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी तो वे पीएम बनेंगे। इसमें किसी को कोई हर्ज नहीं होना चाहिए।.

राहुल गांधी ने दावे के साथ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आएगी। भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा और ना ही नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाएंगे। बेंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने यह बात एक पत्रकार के सवाल पर कही। गांधी ने यह भी कहा कि अमित शाह हत्या के आरोपी रहे हैं। जो पार्टी ईमानदारी और शालीनता का दावा करती है, उसके अध्यक्ष हत्या के आरोपी रहे हैं। राहुल गांधी ने भाजपा की ईमानदारी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा ने उसे क्यों सीएम घोषित किया, जो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुका है और पार्टी ने उसे निकाल भी दिया था। येदियरुप्पा के नाम लिए बिना राहुल गांधी ने कहा कि यूपी का एक भाजपा विधायक लड़की से दुष्कर्म करता है, लेकिन पीएम मोदी कुछ नहीं कहते, बल्कि दुष्कर्म पीडिता परिवार को धमकाया जाता रहा। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा हारेगी और कांग्रेस बहुमत के साथ फिर जीतेगी।

LEAVE A REPLY