जयपुर। राजस्थान की भाजपा सरकार में पंचायत राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अलवर सीट पर भंवर जितेन्द्र सिंह को टिकट नहीं देने से राजपूत समाज के साथ धोखा संबंधी बयान पर घिर गए हैं। कांग्रेस ने राठौड़ के इस बयान पर पलटवार करना शुरु कर दिया है, जिससे सरकार भी बैकफुट में दिखने लगी है। जयपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास के बाद अब भंवर जितेन्द्र सिंह ने राठौड़ पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मेरे साथ और राजपूत समाज के साथ कोई धोखा नहीं किया है। दूसरी कई जिम्मेदारी होने के कारण मैं टिकट से दूर रहा।

भंवर जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद और मंत्री डॉ.कर्ण सिंह मेरे अपने है और उनका टिकट मेरा अपना ही टिकट है। राजेन्द्र राठौड़ सरकार में सबसे प्रभावशाली मंत्री है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने राजपूत समाज के प्रति घोर उपेक्षा बरत रखी है। राठौड़ क्यों आंदोलित राजपूत समाज को न्याय नहीं दिला पाए।

LEAVE A REPLY