Gujarat model

जौनपुर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बुजुर्ग हो गए हैं। राहुल गांधी यूपी चुनाव के सांतवें और अंतिम चरण के प्रचार के तहत जौनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे रोड शो के बाद अब पीएम मोदी फायर करने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रयास के तहत उन्होंने तीन मर्तबा मिस फायर कर दिया। यही वजह है कि अब उनके चेहरे की मुस्कुराहट तक गायब हो गई। बनारस में एक ही फिल्म बार-बार रिटेक हो रही है। पीएम ने चार बार रिटेक किया। हमारे रोड शो के बाद पैदल चलकर गायों को चारा खिला आए। लेकिन काशी की जनता करवट ले चुकी है, उनकी स्थिति अब खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है। मोदी जी के अच्छे दिन वाली फिल्म अब फ्लॉप हो गई है। उनकी फिल्म में एक्टर और एक्ट्रेस दोनों मोदी जी ही हैं। बनारस से किए वादे पूरे कर लिए होते तो तीन बार रोड शो नहीं करना पड़ता। राहुल गांधी ने जनता से वादा किया कि यूपी अब दुनिया की फैक्ट्री बनेगी। यहां की जनता की मेहनत का फल उसे दिलवाएंगे। फोन पर लिखा नजर आएगा, मेड इन उत्तर प्रदेश। राहुल गांधी ने पीएम मोदी के विदेश दौरों पर भी तंज कसा और कहा कि पीएम अमेरिका में ओबामा से गले मिलते हैं और सुषमा स्वराज से कहते हैं कि अब तुम्हारी जरुरत नहीं। तुम यहीं बैठी रहो मैं जा रहा हूं अमेरिका। इसरो ने रॉकेट भेजा तो पीएम ने कहा कि मैंने किया। पीएम अब बुजुर्ग हो गए हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने जनता से उनकी सरकार बनने पर रोजगार सहित विकास के क्षेत्र में यूपी को उल्लेखनीय प्रगति दिलाने का वादा किया।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY