जोधपुर। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, भारत बाबर का नहीं, रघुवर का देश है। सनातन को आगे बढ़ाने के लिए सभी हिन्दुओं को जगाना होगा। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, जोधपुर द्वारा आयोजित श्रीराम नवमी महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार ने यह बात कही। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा हर हिन्दू माथे पर तिलक लगाए और घर के बाहर अपने धर्म का ध्वज लगाए। हम किसी मजहब के विरोधी नहीं हैं, लेकिन अपने धर्म के कट्टर भी हैं। हम किसी के विरोधी नहीं, सबको रहना चाहिए, लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे। उन्होंने कहा, जब तक हमारे प्राण रहेंगे, तब सनातनियों को एकजुट करते रहेंगे। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, वो सनातन धर्म विरोधियों की ठठरी भी मारेंगे। जात-पात मिटाकर राजस्थान में हिन्दू ध्वज लहराएंगे। बागेश्वर धाम सरकार ने कहा, मैंने शेखावत जी से आते-आते कहा कि तैयारी करो, आने वाले दिनों में जोधपुर में पांच दिन की कथा का आयोजन करेंगे और दिव्य दरबार भी लगाएंगे। भविष्य में जोधपुर आते रहेंगे। इससे पहले, बागेश्वर धाम सरकार केंद्रीय मंत्री शेखावत के निवास पर भी पहुंचे और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY