Students
जयपुर। जयपुर से दर्शन के लिए कार में गए जयपुर का एक दल अजमेर के समीट सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। शेष गंभीर घायल है। मरने वाले सभी जयपुर के हैं। सड़क हादसा अजमेर के समीप रानीसागर पर हुआ। पुलिस ने घायलों व मृतकों को अस्पताल पहुंचाया। मरने वाले और घायल दोस्त थे और माता जी के दर्शन के लिए रविवार को निकले थे। हाइवे पर रानीसागर के पास कार के अचानक कट मारने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। कार ने कई बार पलटी खाई। इससे कार में सवार लोगों के गंभीर चोट आई। हादसे में जयपुर के रहने वाले महेश नगर निवासी युवती अनुभा जैन, खातीपुरा के शांति नगर के दीपेन्द्र व अमन शर्मा की कार में ही मौत हो गई। वहीं नंदपुरी सोढाला की परिधि गंभीर घायल है। उसका राजकीय अमृतकौर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिधि के मुताबिक, वे सभी माताजी के दर्शन को गए थे। रास्ते में उनकी कार के आगे एक ट्रेलर चल रहा था। स्पीड से चल रहे ट्रेलर ने अचानक वाहन को घुमा दिया, जिससे उनकी कार असंतुलित हो गई। कार की स्पीड तेज होने के कारण कार पलट गई। सात-आठ बार कार ने पलटी खाई।

LEAVE A REPLY