tiger zinda hai

जयपुर : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा वाल्मीकि समाज पर कथित अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के विरोध में राजस्थान में वाल्मीकि समाज के लोगों ने फिल्म के पोस्टर फाड़कर, जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। समाज के लोगों ने जयपुर के दो सिनेमा घरों में फिल्म के पोस्टर फाड़कर और जलाकर सिने अभिनेता के​ खिलाफ नारेबाजी करके विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि ऐतिहात के तौर पर वाल्मीकि समाज के 30 से अधिक लोगों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ और स्थि​ति कुछ समय बाद सामान्य हो गई। वाल्मीकि युवा संगठन के सचिव जितेन्द्र हरितवाल ने बताया कि विरोध प्रदर्शन प्रदेशभर में किया गया और फिल्म अभिनेता सलमान की कथित टिप्पणी को लेकर फिल्म के पोस्टर जलाये गये। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की स्क्रीनिंग को प्रदेश के कुछ जगहों पर बाधित किया। उन्होंने फिल्म अभिनेता सलमान खान पर एक इंटरव्यू के दौरान वाल्मीकि समाज पर अपमानजनक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया। सलमान खान, कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है आज रीलिज हुई है।

LEAVE A REPLY