लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक-दूसरे पर पलटवार से नहीं चूक रहे हैं। भ्रष्टाचार के आरोपों पर दोनों ही नेता एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। बुधवार को गुजरात में एक रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सहारा और बिडला कंपनियों से लोकसभा चुनाव से पहले करोड़ों रुपए के लेन-देन के आरोप लगाए थे। आज गुरुवार को पीएम मोदी ने राहुल पर पलटवार करके कहा कि वे खुद का रिपोर्ट कार्ड बता रहे हैं। इस पर आज ही उत्तरप्रदेश के बहराइच में एक रैली के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर पीएम मोदी पर हमला बोला। गांधी ने कहा कि घोटाले को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया था, लेकिन इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस हमेशा साथ रही है। हमेशा सौ फीसदी समर्थन देगी। कालेधन और नोटबंदी पर कहा कि बैंकों के बाहर लाइनों में लगे लोग चोर नहीं है और ना ही उनके पास कालाधन है। वे हिन्दुस्तान की गरीब और ईमानदार जनता है, जो नोटबंदी के बाद से लाइनों में है। गांधी ने आरोप लगाया कि लाइनों में अमीर लोग नहीं है और ना ही वे लोग दिखे, जो पीएम मोदी जी के साथ विदेश यात्रा में जाते हैं। किसानों का कर्जा माफ नहीं किया जा रहा है और केन्द्र सरकार उधोगपतियों के कर्जे माफ कर रही है। गरीब और आदिवासियों को उनका हक मांगने पर गोली मार दी जाती है। मात्र पचास धनाढय परिवारों को हिन्दुस्तान का सारा धन थमा दिया है।

LEAVE A REPLY