जयपुर। राजस्थान के जयपुर में जयपुर डिस्कॉम के राम मंदिर स्थित स्टोर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से यहां रखे लाखों रुपए कीमत के पुराने ट्रांसफार्मर जलकर स्वाह हो गए। गौरतलब है कि जयपुर डिस्कॉम ने राम मंदिर स्टोर पर अपने पुराने व नए ट्रांसफार्मर रख रखे हैं। यही से जयपुर शहर सहित अन्य इलाकों में ट्रांसफार्मर सप्लाई किए जाते हैं। निगम ने यहीं पर केबल सहित अन्य बेशकीमती उपकरण भी रख रखे हैं। लेकिन इनकी सुरक्षा को लेकर कोई पुख्ता इंतजामात नहीं कर रखे। यही वजह रही कि अज्ञात कारणों से आग लगी तो देखते ही देखते पुराने ट्रांसफार्मरों ने आग पकड़ ली। इस दौरान आग बुझाने को लेकर मौके पर प्रभावी प्रयास भी नजर नहीं आए। आग जयपुर डिस्ट्रिक्ट सर्किल के स्टोर में लगी। यहां हाईटेंशन लाइन से रिंग मेनुअल यूनिट ने आग पकड़ ली। जिससे हयां रखे पुराने ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची 5 दमकलों ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान निगम के पास सुरक्षा उपकरणों की कमी पूरी तरह खली। दमकल के आने से करीब 5 हजार नए ट्रांसफार्मर जलने से बच गए।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY