दौसा. दौसा जिले में 15 ग्राम पंचायत में शराब के ठेके को लेकर हो रहे जन विरोध को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट,दौसा का घेराव किया गया । जिसमें सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं और आम जनता ने उग्र प्रदर्शन किया । जिसमें जस्टिस फॉर छाबडा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबडा, अंकुर छाबडा, राईट टू एक्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमाकान्त गोस्वामी, टीएनआई आवाज़ के संपादक रत्तीराम गुर्जर, उदयपुरा सरपंच अजय सिंह, राजस्थान शराब मुक्त अभियान के सी एल मीना सहित कालवाड़ सरपंच, लोटवाड़ा सरपंच, भालपुर सरपंच, मीना सिमला सरपंच सहित कई पूर्व सरपंच मौजूद थे। जिन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए बताया कि हमारे ग्राम पंचायत में आबकारी नियमो के विरुद्ध शराब के ठेके खोले गए है जिनके पास विद्यालय और मंदिर है। इसके साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हाइवे के 500 मीटर के दायरे में शराब के ठेके खुले हुए । मेहंदीपुर बालाजी जैसे धार्मिक स्थान पर शराब रूपी जहर सरकार द्वारा परोसा जा रहा है। जिसमे कई जगह शराब के ठेके का विरोध करने पर शराब मुक्त अभियान के सी एल मीना को तो शराब माफियाओं द्वारा धमकी भी दी जा रही है। इसके साथ ही पूनम छाबडा ने बताया कि जिला प्रशासन और आबकारी विभाग इन शिकायतो पर कार्यवाही 15 दिन के अंदर कार्यवाही नही करता है तो दौसा जिले कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर आम जनता के साथ बैठा जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशाशन की होगी। जिला कलेक्टर नरेश अग्रवाल ने सभी जन प्रतिनिथि मण्डल को 5 दिन के अंदर शराब के ठेकों पर कार्यवाही करने का आस्वाशन दिया। इसके बाद उदयपुरा सरपंच ने बताया कि ग्राम पंचायत उदयपुरा सहित सभी पीड़ित ग्राम पंचायतों पर शराब के ठेके पर महिलाओं ने जनता  साथ ताला लगा दिया है और जब तक प्रशाशन उन ठेकों को बंद नही करवाती है तब तक सभी ग्राम वासी ठेके के सामने धरने पर बैठे रहेंगे।

LEAVE A REPLY