नई दिल्ली। दिल्ली में आप सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर सीबीआई का शिकंजा ओर कसता जा रहा है। सीबीआई ने सत्येन्द्र जैन के खिलाफ प्रारंभिक जांच में मनी लॉड्रिंग केस में प्रारंभिक जांच दर्ज कर ली है। सीबीआई का मानना है कि जैन के हवाला कारोबारियों से सम्पर्क रहे हैं। सीबीआई की प्रारंभिक जांच में आरोप लगाया है कि वर्ष 2015-16 के दौरान सत्येन्द्र जैन ने लोक सेवक रहते हुए कुछ कंपनियों के माध्यम से करीब साढे चार करोड़ रुपए की मनी लॉडिं्रग में लिप्त थे। सीबीआई के मुताबिक वे प्रयास इंफ ो सोल्यूशन, अकिंचन डेवलपर्स, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स कंपनियों के जरिए मनी लांड्रिंग में मिलीभगत रही। सीबीआई जांच के मुताबिक जैन की चार कंपनियों के नाम सामने आए हैं। इन कंपनियों में इनकी लम्बे समय तक भागीदारी रही। जैन के नियंत्रण में रही कुछ कंपनियों के हवाला कारोबारियों से मिलीभगत रही है। इन कंपनियों के मार्फत करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ।

LEAVE A REPLY