जयपुर. बिजनेसमैन को फोन कर एक करोड़ रुपए की डिमांड की गई है। बिजनेसमैन ने कहा रुपए नहीं दिए तो उठा लिए जाओगे। फोन करने वाले ने खुद को बीकानेर का गैंगस्टर रोहित गोदारा बताया। पीड़ित बिजनेसमैन ने अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया सी-स्कीम अशोक नगर निवासी जितेंद्र पंवार (34) ने एफआईआर दर्ज करवाई है। जितेंद्र का कंस्ट्रक्शन और क्लब का बिजनेस है। जितेंद्र के मोबाइल पर वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा जितेंद्र भाई आप कैसे हो। कंस्ट्रक्शन और क्लब का काम कैसा चल रहा है। बिजनेसमैन जितेंद्र बोले काम अच्छा चल रहा है। बदमाश बोला ये फोन फिरौती का है। मैं बीकानेर से गोदारा बोल रहा हूं। कल शाम तक एक करोड़ चाहिए। नहीं तो आप जहां होंगे वहां से उठा लिए जाओगे। बिजनेसमैन को धमकी देकर बदमाश ने कॉल काट दिया। पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बिजनेसमैन से फिरौती मांगी गई है। पुलिस फिरौती के लिए आए वॉट्सऐप कॉल वाले मोबाइल नंबर के ट्रेस का प्रयास कर रही है। इससे पहले भी बीकानेर के गैंगस्टर रोहित गोदारा की ओर से कई बिजनेसमैन को फिरौती के लिए धमकी मिल चुकी है। 10 दिसम्बर को शाम करीब 6:30 बजे हरमाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर को भी गैंगस्टर ने वॉट्सऐप कॉल कर धमकी दी थी। कॉल कर कहा था कि मैं रोहिता गोदारा बोल रहा हूं। पहचान गए क्या? बीकानेर वाला। प्रॉपर्टी कारोबारी के मना करने पर भी 5 करोड़ की रंगदारी मांगी। कहा अगर तेरी जिदंगी की सलामती चाहता है और जिंदा रहना है। साल 2023 देखना है तो मुझे यह रुपए तुझे देने होंगे, नहीं तो तेरी मौत निश्चित है। काफी देर तक गाली-गलौज करने के बाद बोला जैसे मैंने राजू ठेहट के 25 गोली मारी है तेरे 50 गोली मारुंगा। उसके बाद फोन काट दिया। 15 दिसम्बर को चुरु के रतनगढ़ थाने में प्रॉपर्टी कारोबारी महिपाल सिंह ने फिरौती के लिए धमकी मिलने का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि 8 दिसंबर को प्रॉपर्टी कारोबारी को वॉट्सऐप वॉइस मैसेज भेजा गया। मैसेज में था कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। 15 तारीख तक 50 लाख रुपयों की व्यवस्था कर देना। नहीं तो सीकर वाला अंजाम तुमने देखा ही है। अब आगे भी अगर काम करे तो हमें पैसे देने होंगे। इसके बाद 15 दिसंबर को दोपहर 2:50 पर उसके पास दोबारा वॉट्सऐप मैसेज आया। उसमें भी कहा गया कि मैं रोहित गोदारा बोल रहा हूं। हां या ना का जवाब दे दो महीपालजी दोबारा फोन नहीं आएगा।

LEAVE A REPLY