Encounter

बांगुई. मध्य अफ्रीकी गणराज्य में अज्ञात हमलावरों के हमले में यूनीसेफ के एक कर्मचारी सहित छह सहायताकर्मी मारे गए। संयुक्त राष्ट्र ने आज यह उक्त जानकारी दी। वैश्विक संस्था के मिनुस्का मिशन ने कहा कि वह रविवार को मारकोउंडा में हमले में मानवीय सहायता के कार्य से जुड़े छह लोगों के मारे जाने की निंदा करता है। इनमें यूनीसेफ का एक सहायताकर्मी भी शामिल है। पश्चिम तथा मध्य अफ्रीका के लिए यूनिसेफ के क्षेत्रीय निदेशक मैरी पियरे ने कहा, ‘‘हम 25 फरवरी को हुए हमले में अपने सहकर्मी सहित शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे छह लोगों पर हुए हमले से स्तब्ध तथा क्षुब्ध हैं।’’ स्थानीय नागरिक ने बताया कि क्षेत्र में सक्रिय विद्रोही समूह सालेका ने यूनीसेफ मानवीय सहायताकर्मी सहित पांच अन्य को ले जा रही कार पर हमला किया।

LEAVE A REPLY