Burnt Dalit girl
अलवर अस्पताल में आग लगने के मामले में चिकित्सा मंत्री ने लिया एक्शन
जयपुर। अलवर के गीतानंद शिशु अस्पताल में आग लगने की घटना पर लापरवाही बरतने वाले 5 डॉक्टर और नसिर्ंगकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जबकि 2 संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
कनिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश कुमार शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पाल सिंह, नर्स ग्रेड प्रथम श्रीमती शारदा शर्मा, नर्स ग्रेड द्वितीय श्रीमती भारती मीणा और नर्स ग्रेड द्वितीय श्रीमती स्नेह लता को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इनके अलावा जिला चिकित्सालय अलवर में कार्यरत संविदा कर्मी श्रीमती तारा मीणा वार्ड बॉय और इलेक्ट्रीशियन श्री रघुनंदन शर्मा की भी सेवाएं तुरंत प्रभाव से समाप्त करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि अलवर के गीतानंद शिशु अस्पताल में आग लगने की घटना पर चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने  ने घटना पर दुख जताते हुए मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर, नसिर्ंगकर्मी को निलंबित और संविदा कर्मियों की सेवाएं समाप्त की गई हैं।

LEAVE A REPLY