जयपुर। शहर के बाईस गोदाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली एक कंपनी के गोदाम में आग लग गई। यह आग एक स्कूटी की बैटरी फटने से लगने बताया जा रहा है। आग लगते ही गोदाम में रखी 25 ई-बाईक में भी आग लग गई और अन्य सामान भी जल गया। आग की लपटें गोदाम की छत तक पहुंच गई। गोदाम में धुआं और आग देखकर कर्मचारियों ने पुलिस और अग्निशमन को सूचना दी। दो दर्जन से अधिक दमकलों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि करीब पचास लाख रुपये का नुकसान आग से हुआ है। यह आग अयान इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में लगी।

LEAVE A REPLY