जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार के तीन वर्ष के जश्न कार्यक्रम को   फ्लॉप शो बताया है। पायलट ने राजधानी में आयोजित समापन कार्यक्रम में फिर एक बार जनता द्वारा बनाई गई दूरी को भाजपा सरकार की नाकारा कार्यप्रणाली को जनता द्वारा आईना दिखाने वाला बताया है। पायलट ने बयान जारी कर कहा कि गत् दिनों भाजपा सरकार प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाकर सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर गत् 10 दिनों से जश्न मना रही है, जिसका समापन आज जयपुर में हुआ, जिसमें जनता की भागीदारी नगण्य की रही। उन्होंने कहा कि जनता द्वारा भाजपा के कार्यक्रम से दूरी बनाने का कारण सरकार की जनता के प्रति अनदेखी, संवेदनहीनता व जनविरोधी नीतियां रही है। मुख्यमंत्री को आभास था कि समापन समारोह फ्लॉप होगा इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान उपस्थित नेताओं ने बड़े बोल बोले परन्तु वे यह नहीं बता सकें कि भाजपा के राज में बढ़ते अपराधों, महंगाई व भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश की साख को जब बट्टा लग रहा था तब वे आँखें मूंदकर व हाथ पर हाथ धरकर क्यों बैठे रहे और उन्होंने क्यों कोई ठोस कदम नहीं उठाये। उन्होंने कहा कि झूठे आंकड़े व दावें पेशकर सरकार जनता को भ्रमित कर रही है जबकि सच्चाई यह है कि प्रतिदिन महिलाओं के साथ होने वाले शोषण के मामले प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं। केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली जनभावनाओं के खिलाफ है, इसलिए जनता उनसे दूरी बना रही है। आगामी दो वर्षों के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश के विकास के लिए जनता को सिर्फ कांग्रेस से उम्मीद है।

LEAVE A REPLY