भोपाल। जनता की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान दिलाने के तरीके को लेकर हर जनप्रतिनिधि का अपना एक अलग तरीका होता है। लेकिन मंगलवार को मध्यप्रदेश विधानसभा के कांग्रेसी विधायक जीतू पटवारी को देखकर हर कोई अचंभित रह गया। विधानसभा सत्र में विधायक जीतू पटवारी आलू की बोरी कांधे पर लादकर पहुंचें। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि किसानों को आलू का उचित दाम तो दूर, उल्टा उन्हें अब इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार ध्यान दे नहीं रही और किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। इस दौरान विधानसभा के बाहर उनके साथ आए किसानों और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा के आगे आलू की बोरियां खोल दीं। जिससे सड़क पर आलू ही आलू बिखर गए। विधायक जीतू पटवारी और युकां प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा लगातार अनदेखी ही करती आ रही है। किसानों को फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनके परिवार के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है। किसान कड़ी मेहनत कर फसल बो रहे हैं। लेकिन सरकार की नजरअंदाजी के चलते उनके सामने अब विकट समस्या आ गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वे घरेलु गैस सिलेण्डरों के दाम बढऩे के मामले में साइकिल पर सिलेण्डर रख विधानसभा पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY