नई दिल्ली। रेप के आरोपों की चपेट में आए समाजवादी नेता गायत्री प्रजापति की मुसीबतों में इजाफा कर दिया है। एक ओर यूपी पुलिस ने उनकी सुरक्षा को हटा लिया तो वहीं रेप पीडि़ता की मां ने यूपी पुलिस पर उन्हें धमका कर मन मुताबिक बयान देने का आरोप लगाया। इस दौरान महिला डीएसपी अमिता सिंह ने उन्हें नतीजा भुगतने की धमकी भी दे डाली। इस मामले में पीडि़ता की ओर से दिल्ली के हौज खास थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल ही फरवरी माह की शुरुआत में यह लड़की दिल्ली आई और उसकी मां के साथ नबी करीम इलाके में ठहरी। 11 फरवरी को उसकी मां ने उसकी बेटी के गुम होने की शिकायत थाने में दी। जहां दिल्ली पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया। बाद में लड़की दिल्ली पुलिस को मिली तो सीआरपीसी 164 के तहत उसके बयान लिए गए। पुलिस को दिए गए बयान में उसने बताया कि विगत वर्ष अगस्त माह में समाजवादी नेता गायत्री प्रजापति और उसके मित्रों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बाद में उसकी मां के साथ मारपीट कर डराया-धमकाया गया। इस मामले में थाने से लेकर डीजीपी तक चक्कर काटे। वहां प्रजापति की दहशत के चलते दिल्ली आना पड़ा। इसके बाद भी उन्हें यहां भी धमकियां मिल रही है। लड़की ने बताया कि यूपी पुलिस ने उसका मेडिकल एम्स में कराने की बात कही तो वह डर गई। यहां भी उन्हें धमकियां दी गई। बाद में जैसे तैसे निकलकर हौज खास थाने में पहुंचे और मामले की शिकायत दी। हाल ही 18 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन दो अलग-अलग मामले दर्ज किए। दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग तो यूपी पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया।

LEAVE A REPLY